14 टी-20 में एक सेंचुरी और 7 फिफ्टी, जानिए कौन है यह धांसू बल्लेबाज

1 min read

साउथैम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी -20 क्रिकेट में ‘अविश्वसनीय’ रूप से शानदार लय बनाए रखने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मालन की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है। इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके है। वह टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे है।

14 मैच में 619 रनउन्होंने टी-20 इंटरनैशनल में 14 मैचों में 51.58 की औसत से 619 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 149.15 का है। इस प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने कंसिस्टेंट खिलाड़ी हैं।

ऐसा है करिश्माई करियर (मैच के अनुसार प्रदर्शन)78, 50, 10, 59, 53, 11, 39, 55, 103*, 11, 23, 54*, 7, 66 रन

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया। हुसैन ने कहा, ‘वह टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। टी20 ऐसा प्रारूप है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाए रखना आसान नहीं है, क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वह अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘उसमें यह अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारते हैं। आप कभी भी डेविड मालन को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours