हाथियों की दस्तक : कवर्धा जिले की सीमा पर विचरण कर रहे 14 हाथी, दहशत में ग्रामीण..

1 min read

कबीरधामः- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जंगल में बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने की सूचना पर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। हाथी अभी बोड़ला ब्लाक के आदिवासी बैगा बाहुल्य बांधी गांव के आसपास हैं। हाथी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंचे हैं। इस दल में 14 हाथियों की संख्या बताई जा रही है। हाथियों ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन किसानों की खेतों में लगी फसल को रौंद दिया है। ग्रामीण दहशत में हैं। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग ने एडवाइजरी के साथ हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। हाथी की मौजूदगी वाले क्षेत्र में वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

कवर्धा के वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि वन अमले ने जिले के अंतिम गांव बांधी से कुछ दूरी पर 14 जंगली हाथियों को देखा है। हाथियों ने बांधी गांव के किसान चमारु गोंड, चंद्रपति, गजपति यादव सहित कुछ किसानों की फसल को रौंदा है। वहीं रामचरण बैगा की कटी हुई धान की फसल को हाथी खा गए हैं। किसानों का मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हाथियों से दूर रहने और जंगल में नहीं जाने मुनादी कराई गई है।

इस तरफ से आया हाथियों का दल 

दिलराज प्रभाकर ने बताया कि यह दल कटघोरा से अचानकमार, लोरमी, चांड़ा, बजाग, उमरिया, अनूपपुर, मवई, लम्पटी, झामुल (मध्य प्रदेश) होते हुए कवर्धा के बांधी गांव के पास हैं। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के ढिंढोरी जिला से लगा हुआ है। दिलराज ने बताया कि हाथियों का यह दल वापसी करते हुए आगे चला जाएगा, लेकिन वन्यप्राणियों और जंगल में बसे ग्रामीणों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे इसके लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours