14 Officers Trapped In Mine राजस्थान के झुंझनूं शहर से हादसे की डरावनी खबर सामने आ रही है। HCL की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण कुल 14 अधिकारी खदान में फंस गए हैं। हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। ये घटना देर रात हुई है जिसके बाद से ही पुलिस, प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
14 Officers Trapped In Mine झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन नीचे गिर पड़ी है। हादसे के समय लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत 14 बड़े अधिकारी मौजूद थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है और आसपास के अस्पतालों से सभी एंबुलेंसों को बुलाया गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीमों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
14 Officers Trapped In Mine बीजेपी विधायक घटनास्थल पर
14 Officers Trapped In Mine कोलिहान खदान में हुई घटना पर बीजेपी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया। मैंने सभी को फोन किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। मैंने यहां एसडीएम को बुलाया है। बचाव दल लगा हुआ है और यहां 6-7 एंबुलेंस खड़ी हैं।पूरा प्रशासन अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, निश्चित तौर पर सभी लोग सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।