Covid-19 : देश में पैर पसारता कोरोना! पिछले 24 घंटे में मिले 1890 नए केस, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

1 min read

Increase in corona cases in India : नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसकी जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। वहीं, इससे पहले देश में पिछले साल अक्टूबर में एक दिन में 2208 मामले सामने आए थे। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

 

Increase in corona cases in India : देश में कल के मुकाबले आज भी कोरोना के मामले में तेजी दर्ज की गई है। आज कोरोना के 1890 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस के चलते 7 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, गुजरात में 2-2 और केरल में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इससे पहले पिछले शनिवार यानी 25 मार्च को कोरोना के 1590 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी। इसका मतलब साफ है कि देश में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस को 1051 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,47,04,147 हो गई है, जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,63,883 हो गया है और अब तक कोरोना वायरस की वजह से 5,30,831 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours