भाजपा उम्मीदवार की जीत पर वकील ने खेला 2 लाख रुपए का दांव, बेइमानी न हो इसलिए स्टांप में कराई लिखा-पढ़ी

1 min read

बदायूं: Bet on BJP Candidate Win यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोकसभा चुनाव के मतदान के आखिरी पड़ाव में प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरा दमखम झोक रहे है। वहीं, दूसरी ओर समर्थकों ने भी अपने-अपने प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजाने की होड़ में उनपर लाखों के दांव लगाने शुरू कर दिए है। दरअसल, उझानी क्षेत्र में भाजपा और सपा के प्रत्याशियों पर दो लाख रुपये की शर्त लगी है। यह शर्त किसी और के बीच नहीं बल्कि दो अधिवक्ताओं के बीच लगी है। जिसका अनुबंध स्टांप पेपर पर कराया गया है। अनुबंध पत्र में दो गवाह भी शर्त के प्रत्यक्षदर्शी बनाए गए है।

Read More: लोकसभा चुनाव के बीच फिर सामने आई आतंकियों नापाक करतूत, जवानों के काफिले पर किया हमला, पांच घायल!

Bet on BJP Candidate Win दो लाख की लगी शर्त

Bet on BJP Candidate Win बदायूं सांसद का सेहरा किसके सिर सजेगा। यह लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन समर्थक अभी से ही अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर चुके हैं। उझानी निवासी एडवोकेट दिवाकर वर्मा और इसी क्षेत्र के गांव बरामलदेव निवासी एडवोकेट सतेंद्र पाल के बीच दो लाख रुपये की शर्त लगी है।

Read More: I.N.D.I. Alliance के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम को भेजा कमरे से बाहर! कहा- बुलाता हूं…बाहर बैठो, देखिए वीडियो

वकीलों के बीच लगी शर्त

Bet on BJP Candidate Win दिवाकर वर्मा ने अपना प्रत्याशी भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य को चुना है तो वहीं, सतेंद्र पाल सिंह ने सपा के प्रत्याशी आदित्य यादव की जीत का दावा किया है। दोनों अधिवक्ताओं के बीच दस रुपये के स्टांप पर अनुबंध हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि यदि भाजपा प्रत्याशी जीतते हैं तो सतेंद्र पाल दिवाकर वर्मा को दो लाख रुपये देंगे और अगर सपा प्रत्याशी जीतते हैं तो दिवाकर वर्मा, सतेंद्र को दो लाख रुपये 15 दिन के अंदर नगद देंगे। अनुबंध पत्र पर दो गवाहों के हस्ताक्षर भी हैं। इसमें यह भी लिखा है कि यदि चुनाव में किसी प्रकार की धांधलेबाजी होती है तो यह अनुबंध निरस्त समझा जाएगा।

Read More: चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष बेटे के साथ बना रही थी संबंध, पति ने देखा लाइव शो, बनाया वीडियो

तीसरे चरण में है बदायूं में चुनाव

Bet on BJP Candidate Win लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को बदायूं में वोटिंग होगी। यहां से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया है तो वहीं सपा की ओर से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारा है। अगर बसपा की बात करें तो मायावती ने यहां से पूर्व विधायक मुस्लिम खां को टिकट दिया है।

Read More: राजधानी के के दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार, फिल्‍मी स्‍टाइल में पुलिस ने किया भंडाफोड़; चार गिरफ्तार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours