अंबेडकरनगर: Man Became Kinnar after Cut Private Part यूपी के अंबेडकरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों का प्राइवेट पार्ट काटकर जबरिया उन्हे किन्नर बना दिया गया है। दोनों को बंधक बनाकर जबरन नाचने-गाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
Man Became Kinnar after Cut Private Part मिली जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय और दिलीप नाम के दो लड़कों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर में रेखा नाम की किन्नर करीब 10 वर्ष से रह रही थी। एक वर्ष पूर्व रेखा ने उन्हें अपने पास बुलवाया और नाचने गाने का कार्यक्रम कराने लगी। आरोप है कि एक दिन कार्यक्रम के बाद षडयंत्र के तहत अजय को खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया गया, सुबह होश आने पर अजय के प्राइवेट पार्ट पर पट्टी बंधी पाई गई, तब से रेखा उसे बंधक बनाकर अपने पास रख रही थी।
Man Became Kinnar after Cut Private Part
Man Became Kinnar after Cut Private Part आरोप है कि इसके पहले रेखा ने दिलीप के साथ भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देकर उसे किन्नर बना दिया था और दोनों से जबरन नाचने-गाने का कार्यक्रम करा रही थी। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट भी की जाती थी। किसी तरह दोनों उसके चंगुल से छूटे तो उन्होंने एसपी के यहां फरियाद की और अपनी आपबीती बताई। आनन-फानन में पुलिस ने दोनों पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।