बीजापुर में IED प्लांट कर रहे 2 नक्सली गिरफ्तार, इधर नक्सलियों ने पुल को ब्लास्ट कर उड़ाया, जवानों को निशाना बनाने किया था प्लांट

1 min read

बीजापुर,छत्तीसगढ़ः- 2 naxalites arrested for planting IED नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED प्लांट कर रहे 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर इन्हे गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नेलसनार-गंगालूर रोड पर कैंप तिमेनार के पास गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही 5 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली तार बरामद किया है। यह कार्रर्वइा मिरतूर थाना पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।

2 naxalites arrested for planting IED

2 naxalites arrested for planting IED सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना किए हैं

2 naxalites arrested for planting IEDवहीं एक अन्य घटना में बीजापुर में ही नक्सलियों ने बलास्ट कर पुल को उड़ा दिया है। गंगालूर रोड पर किकलेर के पास आईईडी ब्लास्ट कर पुल को उड़ाया गया है, कहा जा रहा है कि जवानों को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया है लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना किए गए है। ब्लास्ट के बाद गंगालूर रोड पर यातायात बाधित हो गया है।

आईईडी ब्लास्ट में जवान की हुई थी मौत

2 naxalites arrested for planting IED बता दें कि इसके 4 दिन पहले भी नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में नक्‍सलियों ने जवानों पर हमला किया था। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी बम प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया था। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच सड़क बनाई जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ाई थी

2 naxalites arrested for planting IED पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने यह भी बताया था कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की एक टुकड़ी सुबह निकली थी। इसी दौरान सड़क से लगी टेकरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी फोर्स ने सीनियरों को दी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई थी। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। शहीद जवान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी बताया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours