कांकेर: 2 naxals killed छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। लगातार नक्सल क्षेत्रों से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के मेटाबोदेली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि दो नक्सलियों को मार गिराया गया है।
2 naxals killed
2 naxals killed पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़मे गांव के जंगल में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों ने गश्ती दल पर सोमवार सुबह अचानक हमला कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो नक्सली मारे गिराए गए। जबकि बाकि मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
Kanker, Chhattisgarh | 2 male naxals killed in an encounter with District Reserve Guard (DRG) near Kadme Village under Siksod Police Station limit. Huge amount of arms, ammunition and Naxal-related things recovered. Search operation underway: IG Bastar P Sundarraj
(File pic) pic.twitter.com/fqXFX7aX1s
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 31, 2022
नक्सल प्रभावित जिला है कांकेर
2 naxals killed बता दें कि छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है। मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला-बारूद और नक्सल से संबंधित चीजें बरामद की गई हैं।