Chattisgarh : तालाब में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, तैरने नहीं आता था फिर भी चल दिए थे नहाने

1 min read

रायगढ़:-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। तालाब में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई घर में किसी को बताए बिना ही अपने चचेरे भाई के साथ तालाब नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। दोनों को तैरना नहीं आता था। दोनों बच्चों के डूबने की जानकारी उसके चचेरे भाई ने घर आकर दी। परिजन तालाब की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों की मदद से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा खरसिया चौकी क्षेत्र में हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महका गांव निवासी मुकेश शर्मा फर्नीचर व्यापारी हैं। उनका बेटा श्याम शर्मा (12 वर्ष) और सागर शर्मा (10 वर्ष) की मौत हुई है। दोनों बच्चे अपने चचेरे भाई सुमित शर्मा (13 वर्ष) के साथ घर के पास स्थित तालाब में नहाने गए थे। थोड़ी देर बाद सुमित घर लौटा और दोनों भाइयों के तालाब में डूबने की जानकारी दी। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल खरसिया लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

सदमें में परिवार, महका गांव में पसरा मातम

पुलिस ने बताया कि श्याम शर्मा और सागर शर्मा दोनों छोटे बच्चे हैं। दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था। परिवार में कोई कार्यक्रम था, जिसकी तैयारियां की जा रही थी। तीनों बच्चे किसी को बताए बगैर घर से निकल गए और यह हादसा हो गया। दो बच्चों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार सदमें है और गांव मातम पसरा है। बताया जाता है कि जिस परिवार में हादसा हुआ है वह झारखंड का निवासी है। वह रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के महका में रहता है और फर्नीचर का व्यवसाय करता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours