रायपुर से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर से चलेंगी: इस कारण रद्द की गई थीं नागपुर रूट की ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

1 min read

रायपुर: (20 trains passing through Raipur will run) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर मंडल में इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण कैंसिल 20 ट्रेनों को शुरू कर दिया है। जो ट्रेनें शुरू हुई हैं उसमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस व मेमू स्पेशल शामिल हैं। सभी ट्रेनें रायपुर स्टेशन से होकर गुजरती हैं। इस वजह से यहां के यात्रियों को सीधे राहत मिलेगी। रेलवे अफसरों के अनुसार कुछ ट्रेनें दुर्ग व गोंदिया से होकर चलती हैं। रेलवे पिछले साल दिसंबर से अभी तक 250 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। एक ट्रेन रद्द होती है, दूसरी ट्रेन शुरू की जाती है। यह सिलसिला पिछले साल से चल रहा है।

(20 trains passing through Raipur will run) कभी कोयले ढुलाई के लिए मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया। तो कभी मेंटेनेंस का हवाला देकर ट्रेनों को कैंसिल किया गया। लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने के कारण पहले से योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के बंद होने से लोग ज्यादा खर्च कर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। रेलवे के अफसरों का कहना है कि मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना मजबूरी है।

 

शुरू होने वाली ट्रेनें

 

दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

गोंदिया-इतवारी मेमू

इतवारी-गोंदिया मेमू

रायपुर-इतवारी पैसेंजर

इतवारी- रायपुर पैसेंजर

कोरबा-इतवारी एक्स

बिलासपुर-इतवारी एक्स.

इतवारी-बिलासपुर एक्स.

रीवा-इतवारी एक्स.

टाटा-इतवारी एक्स.

इतवारी-टाटा एक्स.

सिकंदरा-रायपुर एक्स.

रायपुर-सिकंदरा एक्स. – पुरी-अजमेर एक्स.

अजमेर-पुरी एक्स.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours