2021: इस साल बिजी रहेगी विराट की टीम इंडिया

1 min read

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अनिश्चितकाल तक टलने और अन्य सीरीज पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए संभव है कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल के बाकी महीनों में मैदान पर बहुत कम समय बिताने को मिले। ऐसे में साल 2021 का उसके लिए बेहद व्यस्त हो सकता है, जिसमें की टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम का वर्ष 2020 का कार्यक्रम बहुत व्यस्त नहीं था, जिसमें उसे केवल 5 टेस्ट मैच खेलने थे, जिनमें से 2 टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) वह पहले ही खेल चुका है। उसे नवंबर–दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसका आखिरी टेस्ट अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में खेला जाना है।


कोरोना वायरस के कारण हालांकि इस सीरीज को लेकर भी आशंका जताई जा रही है। भारत को इस साल अधिकतर सीमित ओवरों के मैच ही खेलने हैं। उसने अभी तक इस वर्ष जो 16 मैच खेले हैं उनमें 6 वनडे और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर–नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी सीमित ओवरों के ही मैच खेलने हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (AFTP) के अनुसार भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जबकि अगस्त में उसे जिम्बाब्वे से उसकी सरजमीं पर तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है, जो कि वनडे टूर्नमेंट हैं।

भारत को अक्टूबर में इंग्लैंड की तीन वनडे और तीन टी20 के लिए मेजबानी करनी है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मैच खेलेगा। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी रहेगी, जहां उसे 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं।

कोहली की टीम नया साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही मनाएगी। इसका मतलब है कि भारतीय टीम वर्ष 2021 में शुरू से ही व्यस्त हो जाएगी। भारत को स्वदेश लौटने पर पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। जनवरी से मार्च तक होने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

भारतीय टीम इसके बाद अफगानिस्तान से भी तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा जो डेढ़ महीने से भी अधिक समय चलेगा। जून में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, जिसकी अंकतालिका में भारत अभी शीर्ष पर काबिज है और उसके फाइनल में जगह बनाने की संभावना है।

इससे भारत का विदेशी दौरा भी शुरू हो जाएगा, जिसमें उसे श्रीलंका में तीन टी20 खेलने और फिर अगस्त से सितंबर तक इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इसके बाद कोहली की टीम अक्टूबर में तीन वनडे और तीन टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी।

इसके बाद भारतीय सरजमीं पर ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारत को नवंबर–दिसंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के बाद तीन टेस्ट और इतने ही टी20 खेलने के लिए दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours