Chhattisgarh : 203 छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में किया गया फेल, जानें वजह..

1 min read

अम्बिकापुर,सरगुजाः- अंबिकापुर में 203 छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम में अनुपस्थित मानकर उन्हें फेल कर दिया गया है। ये सभी स्टूडेंट्स एक दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। ये सभी स्टूडेंट स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का विरोध कर रहे थे।

स्टूडेंट का कहना था कि यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर हिंदी मीडियम को बंद कर दिया जाएगा तो हम कहां जाएंगे। ये कहकर सैंकड़ों बच्चों ने अंबिकापुर रायगढ़ हाइवे जाम कर विद्यालय की अनुशासन को भंग किया था। चक्काजाम में शामिल इन स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों द्वारा प्रायोगिक एवं प्रयोजना कार्य को छोड़कर उक्त चक्का जाम में शामिल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 203 विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओं में अनुपस्थित किया गया है और इसकी सूचना सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर को दे दी गई है। इस आधार पर इन्हें इस वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण माना जायेगा।

परिजन भी हुए थे शामिल
सोमवार सुबह से ही बच्चे स्कूल जाने के बजाए सड़क पर ही आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धीरे-धीरे प्रदर्शन में बच्चों के परिजन भी शामिल हो गए और उन्होंने भी बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बच्चों की मांग को जायज मानते हुए चक्काजाम का समर्थन बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours