नई दिल्लीः- 237 trains canceled Today: भारतीय रेलवे देश का एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसमें अमीर से लेकर गरीब तक हर वर्ग का व्यक्ति दैनिक रूप से ऑफर करता है। ऐसे में कई बार ट्रेनों के मौके पर रद्द होने के चलते यात्रियों को बेहद ही असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। भारतीय रेलवे द्वारा हालिया जारी एक सूचना के चलते यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है, लेकिन यात्रीगण इस विषय में अवगत होकर इस होने वाली असुविधा से खुद को बचा सकते हैं। दरअसल सूचना के मुताबिक, रेलवे ने आज कुल 237 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
रेलवे ने किया 207 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल, 30 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
आज रेलवे ने कुल 237 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है जिसमें 207 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं, 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। भागलपुर-साहिबगंज (03037/03038), शाहजहांपुर-बालामऊ (04306/04305),भागलपुर-अजीमगंज (03440/03339), सीतापुर-शाहजहांपुर (04305/04306) समेत 207 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है।वहीं शाहजहांपुर-लखनऊ (04320), मालदा टाउन-अजीमगंज (03438) समेत 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। इसके अलावा 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ऐसे जांचे रद्द, डायवर्ट और पुनवर्निर्धारित ट्रेनों की सूची के बारे में-
237 trains canceled Today: इंटरनेट के माध्यम से आपको आसानी से डायवर्ट, रद्द और पुनर्निर्धारित हुई ट्रेनों की सूची प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर भारतीय रेलवे की यात्रियों की सहायता के लिए जारी आधिकरिक वेबसाइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ पर जाना होगा। तत्पश्चात वेबसाइट पर दी गई रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट ट्रेनों की सूची पर क्लिक करते ही आप आसानी से आज की तारीख के अनुसार संबंधित ट्रेनों के बारे में आसानी से सूचना प्राप्त कर सकेंगे।