बस हादसे में 25 लोगों की मौत: डिवाइडर से टकराकर पलटी, आग लगी, खिड़की तोड़कर 7 लोग बचा पाए जान

1 min read

बुलढाणा,महाराष्ट्रः-25 people died in a bus accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस एक खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद बस पलट गई। उसमें आग लग गई। बस में 32 लोग सवार थे। जिसमें 25 की मौके पर मौत हो गई। सात लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ।

बस का दरवाजा कार के नीचे आ जाने से कोई बाहर नहीं निकल सका

25 people died in a bus accident: प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। जिससे ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी। जिससे बस का दरवाजा नीचे छुप गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।

25 people died in a bus accident शवों की पहचान करना मुश्किल है

25 people died in a bus accident: हादसे के बाद बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने से बस में आग लग गई। पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है। बस से निकाले गए शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours