3 तारीखें तय…भूमि पूजन से दूर कारसेवक

अयोध्या
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह होना है। कोरोना महामारी के चलते समारोह में अतिथियों की लिस्ट छोटी रहने वाली है। यहां तक से कई साल तक जुड़े रहे कारसेवकों को भी भूमि पूजन में आमंत्रित नहीं किया गया है। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कारसेवकों को साल के अंत में सम्मानित करने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कारसेवकों को सम्मानित करने के लिए तीन तारीखों का चुनाव हुआ है- 30 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 दिसंबर। तीनों ही तारीखों का राम मंदिर आंदोलन से कनेक्शन है। पहली दो तारीखों का संबंध मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल के दौरान कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग से है। तब रामजन्मभूमि पर इकट्ठा होने के चलते पुलिस फायरिंग में कारसेवकों की जान चली गई थीं। वहीं 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित ढांचा गिराया गया था।

पढ़ें:

‘कारसेवकों को सम्मानित करने का समय’
वीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने बताया, ‘हम हमेशा कारसेवकों के बलिदान को याद रखते हैं। हम उन्हें सम्मानित करने का समय है।’ उन्होंने बताया कि वीएचपी की योजना के मुताबिक, वीएचपी काडर को कारसेवकों और मंदिर विवाद में मारे गए लोगों के परिवार से संपर्क करने को कहा जाएगा। मिलिंद ने कहा, ‘सभी को सम्मानित किया जाएगा। अगर महामारी नहीं फैली होती, तो हम उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण देते।’

पढ़ें:

कोरोना महामारी के चलते टला था भूमि पूजन
इससे पहले वीएचपी ने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई वाले वकीलों को सम्मानित करने का फैसला किया था। इसी साल जनवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू होगा। यहां तक कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 25 मार्च से राम नवमी (4 अप्रैल) के बीच मंदिर निर्माण शुरू होने का फैसला किया था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस पर रोक लग गई।

पढ़ें:

2.75 लाख गांव जाएंगे वीएचपी काडर
वीएचपी सूत्रों क मुताबिक, संगठन के पास उन कारसेवकों का पूरा डेटाबेस है जिन्होंने मंदिर आंदोलन में योगदान दिया। हमारी योजना 2.75 लाख गांव तक पहुंचने की है जहां से मंदिर निर्माण के लिए ईंट और 1.25 लाख रुपये का योगदान किया गया। वीएचपी ने सरकार पर निर्भर रहने के बजाय मंदिर निर्माण के लिए क्राउड फंडिंग प्रोजेक्ट की योजना बनाई है।

पढ़ें:

लोगों से करेंगे दान की अपील
योजना के मुताबिक, वीएचपी काडर पूरे देश में घूमेंगे और लोगों से दान की अपील करेंगे। एक वरिष्ठ वीएचपी पदाधिकारी ने कहा, ‘यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था और भावना से जुड़ा मुद्दा है, जो निर्माण में सहयोग करेंगे।’

अयोध्या की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours