मुरैना,मध्यप्रदेशः- boyfriend raped girlfriend: मध्य प्रदेश के मुरैना से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, यहां कोचिंग के लिए जा रही तीन चचेरी बहनों को गांव के युवकों ने रास्ते में ही रोक लिया। इन युवकों ने दो माह पहले किए दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दी और तीनो को रेस्टोरेंट में ले गया। कोल्डड्रिंक में नशीला घोलकर पिला दिया और फिर दुष्कर्म किया। एक बहन युवकों को चकमा देकर रेस्टोरेंट से भाग गई और घर पहुंच गई, जबकि दो बहनें गांव के बाहर सड़क पर बेहोशी की हालत में मिलीं। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट, सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
boyfriend raped girlfriend: आरोपी और पीड़िताएं सुआलाल का पुरा गांव के रहने वाले हैं। तीनों लड़कियां पास के ही एक कोचिंग में पढ़ने जाती हैं, इसी दौरान एक लड़की का बॉयफ्रेंड बन गया। करीब दो महीने पहले आरोपी भोलू ने हाईवे स्थित होटल में लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। उसने दुष्कर्म के दौरान ही लड़की के फोटो और वीडियो बनाए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था।
Read More : एक और भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल, लोग बोले…
boyfriend raped girlfriend: पीड़िता के मुताबिक तीनों बहनें रोजाना की तरह सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए निकली थीं, इसी दौरान गांव का ही रहने वाला रवि गुर्जर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा और तीनों से होटल चलने की बात कही, न चलने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रवि की बात सुनकर तीनों डर गई और उसके साथ बाइक में बैठकर एमएस रोड स्थित सिटी व्यू कैफे रेस्टोरेंट में चली गईं।
Read More : Seat Belt Mandatory : कार में पिछली सीट पर बेल्ट नहीं बांधने वालों के ट्रैफिक पुलिस ने किए चालान, जान ले ये नियम
boyfriend raped girlfriend
boyfriend raped girlfriend: व्यू कैफे रेस्टोरेंट में पहले से ही अनूप गुर्जर मौजूद था। बाद में रवि गुर्जर और अनूप गुर्जर दोनों एक-एक लड़की को लेकर कमरे में गए और उनके साथ गलत काम किया। करीब आधे घंटे बाद रवि और अनूप बाहर आए। दोनों बहनों ने बताया कि उनके साथ गलत काम किया गया है। अनूप ने सभी को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया लेकिन एक लड़की को छोड़कर बाकी दोनों ने पी लिया, जिससे वे दोनों बेहोश हो गईं। अनूप ने लड़की को दोस्त के द्वारा बाइक से घर छोड़ने की बात कही लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया। किसी तरह पीड़िता वहां से निकली और रास्ते में एक मजदूर से फोन लेकर अपने भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी। पीड़िता की मां और चाची उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
boyfriend raped girlfriend: गांव के रवि पुत्र मुन्ना गुर्जर, भोलू पुत्र लल्ला गुर्जर, हनुमंता पुत्र राजेश गुर्जर,और अनूप पुत्र राजेश गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।