जवानों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए 38 लाख के इनामी 3 नक्सली

1 min read

3 naxalite carrying reward of 38 lakhs killed in encounter महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 38 लाख के इनामी 3 नक्सली एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं. नक्सलियों को मार गिराने में महाराष्ट्र पुलिस की C60 फोर्स को कामयाबी मिली है. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मुठभेड़ रविवार शाम करीब 6 बजे हुई. मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

C60 फोर्स की बड़ी कामयाबी

3 naxalite carrying reward of 38 lakhs killed in encounter गढ़चिरौली में 3 नक्सलियों के ढेर होने की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की C60 फोर्स ने गढ़चिरौली में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है और इस कदम के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. लगातार हमारे सी60 के जवान और फोर्स बड़ी बहादुरी दिखा रहे हैं. हम गढ़चिरौली का विकास कर सकते हैं. आज मैं वहां जा रहा हूं. मैं दक्षिण और उत्तर दोनों क्षेत्रों में जाऊंगा और वहां रहूंगा. गढ़चिरौली के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां कानून बने.

ऐसे हुआ नक्सलियों का एनकाउंटर

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के मेंबर माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच जंगल के एरिया में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस इनपुट के आधार पर एक्शन लेते हुए पुलिस के सी-60 फोर्स की दो यूनिट जंगल इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गईं.

पुलिस टीम ने की जवाबी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने हमारी टीम पर गोलियां चलाईं, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में तीनों नक्सली मारे गए. उनके शव बरामद किए गए हैं. साथ ही हथियार और अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं. शुरुआती जांच में मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी के रूप में हुई है. वहीं, दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के तौर पर हुई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours