संबलपुर.3 People died in Road Accident ओडिशा के संबलपुर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से बुरी तरह जा भिड़ा। इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। दुर्घटना 4 जून को सासों थाना क्षेत्र के संबलपुर-राउरकेला बीजू एक्सप्रेसवे पर पधनपाली टोल प्लाजा के पास हुई। हादसे की वजह ऑटो का नियंत्रण खो देना माना जा रहा है।
3 People died in Road Accident हादसे में मृतकों की पहचान 13 वर्षीय पूनम बाग, उसकी बहन नेमसिका बाग, 8, और उनके रिश्तेदार बेनुधर बाग, 19 के रूप में हुई है। वे कालाहांडी जिले के केसिंगा थाना क्षेत्र के भामरमल गांव के निवासी थे।
ओडिशा के संबलपुर में ट्रक-ऑटो के बीच भीषण एक्सीडेंट
3 People died in Road Accident पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में बैठे 8 लोग सासों थाना क्षेत्र के नुआ खुरीगांव से संबलपुर के खेतराजपुर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे, जब ये हादसा हुआ। हादसे के बाद घायलों को बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में भर्ती कराया गया। लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो रिक्शा चालक समेत घायलों का विम्सर में इलाज चल रहा है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने कहा कि ट्रक और ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।
3 People died in Road Accident: क्यों होते हैं हादसे
3 People died in Road Accident सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना जिले के पाधनपाली में टोल प्लाजा के पास हुई, जब ऑटो के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलां की हालत भी नाजुक बताई जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे की सही वजह सामने आ सके।