Big Breaking: 30 से अधिक विधायक थामेंगे भाजपा का दामन, पांच राज्यों में चुनाव से पहले इस पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका

1 min read

मुंबई: 30 NCP MLAS Will Join BJP महाराष्ट्र (Maharashtra) में जल्द बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक NCP नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) एक बार फिर BJP की सरकार में शामिल होने के लिए पार्टी में समर्थन जुटा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक NCP के 53 में से 30-34 विधायक अजीत पवार के साथ हैं। आजतक से जुड़े साहिल जोशी और ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक जिन नेताओं ने अजीत पवार को समर्थन दिया है उनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र अवध BJP से हाथ मिलाने के पक्ष में नहीं हैं।

इस राज्य में लागू हुआ Old Pension, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

30 NCP MLAS Will Join BJP आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर अजीत पवार गुट ने शरद पवार से मुलाकात की है और उन्हें बताया गया है कि पार्टी के कई विधायक भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं। हालांकि शरद पवार ने बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। उधर, शरद पवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत से इस मामले पर बात की है। उन्होंने राउत से कहा है कि अगर लोग जाते हैं तो वे विधायक होंगे (वे व्यक्तिगत रूप से विधायक के रूप में जाएंगे) पार्टी नहीं जाएगी।

अजीत पवार को बड़ी राहत मिल सकती है?

30 NCP MLAS Will Join BJP अगर अजीत पवार बीजेपी के साथ जाते हैं तो इससे उन्हें और उनके कुछ सहयोगियों को केंद्रीय एजेंसियों से राहत मिल सकती है। इस समय अजीत, उनका परिवार, प्रफुल्ल पटेल, भुजबल, हसन मुश्रीफ आदि सभी ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। आजतक के साहिल जोशी के मुताबिक अजीत गुट के नेता चाहते हैं कि किसी तरह शरद पवार को मना लिया जाए। शरद पवार के आशीर्वाद के बिना वे बीजेपी के साथ जाना नहीं चाहते हैं। अजीत पवार को ये डर भी है कि अगर शरद पवार ने समर्थन नहीं किया तो उन्हें 2019 की तरह शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़ जाए। अब देखना ये है कि शरद पवार राजी हो जाते हैं या फिर NCP में टूट होती है? हो ये भी सकता है कि शरद पवार भतीजे अजीत को BJP के साथ जाने से रोक लें। देखते हैं क्या होता है?

ऐसे पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं महिलाएं, करती हैं उनके लिए हर काम

30 NCP MLAS Will Join BJP क्या हुआ था 4 साल पहले?

अजीत पवार ने 2019 विधानसभा चुनाव के बाद रातोंरात एनसीपी की पार्टी लाइन से अलग जाकर BJP नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी। एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने 23 नवंबर को सुबह-सुबह एक समारोह में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले ली थी। हालांकि, शरद पवार के दबाव के बाद अजीत पवार को वापस लौटना पड़ा था। उनकी सरकार महज 80 घंटे तक ही रही और बाद में दोनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours