बड़ी लापरवाही : एक ही सिरिंज से 30 छात्रों को लगा दी वैक्सीन, फिर पूछा- “इसमें मेरी क्या गलती?

1 min read
सागर,मध्यप्रदेशः- 30 students vaccinated in a single syringe: स्वास्थ्य महकमे में लापरवाही की खबरें अक्सर देखने को मिलती हैं. इसी तरह की लापरवाही का मामला मध्य प्रदेश के सागर में सामने आया है जहां एक स्‍कूल में कोव‍िड वैक्‍सीनेशन के दौरान एक ही स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा दी गई. इस मामले के बारे में जब पता चला तो हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अधिकारी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.

जवाबदार कौन होगा?

बच्चों के परिजनों का कहना है कि एक सिरिंज से लगभग 30 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है. यदि आगामी समय में बच्चे को कोई हानि होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा? वहीं वैक्सीनेशन लगा रहे एएनएम जितेंद्र राय ने कहा कि उसे एचओडी का आदेश था कि एक ही नीडल से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करना है.

कार्रवाई की जाएगी

30 students vaccinated in a single syringe : इस मामले में मौके पर पहुंचे जिले के सीएमएचओ आरडी गोस्वामी का कहना हैं कि मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मामला जांच में है. वैक्सीनेटर पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. साथ ही वैक्सीन की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों पर भी जो दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी.

सागर जिले का मामला

बता दें कि सागर में जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था. इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज नर्स‍िंग कॉलेज एसवीएन में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी भी लगा दी थी. वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ और बच्चों को ज‍ितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन प्रारंभ कर द‍िया. एक के बाद एक उसने करीब 30 बच्‍चों को एक ही सीर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours