दुर्ग. विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के मतदान के लिए आज से जिला कलेक्टर कार्यालय के खनिज विभाग मे नामांकन पत्र लेने प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई है जिसमें दुर्ग संभाग के लिए पहले ही दिन 32 लोगो ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं जिसमें से कांग्रेस बीजेपी सहित आप और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र आज ले लिए हैं।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री ताम्रध्वज साहू के लिए केशव बंटी हरमुख ने आज नामांकन पत्र लिया है। वही अहिवारा विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने भी अपना नामांकन पत्र लिया है आम आदमी पार्टी के दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र लिए हैं।
नामांकन दाखिल प्रक्रिया के अंतर्गत दुर्ग जिला कलेक्टर परिसर में दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी के रूप में लगभग 32 नामांकन फार्म खरीदी की गई जिसमें दुर्ग शहर से 9, दुर्ग ग्रामीण से 4, वैशाली नगर से 4, अहिवारा से 5, पाटन से 4 एवं भिलाई नगर से 6 नामांकन फार्म खरीदी की गई है।