34 साल पर भारी पड़े सुशांत सिंह राजपूत के ये 34 घंटे, समझ‍िए इस बीच क्‍या-क्‍या हुआ

1 min read

बॉलिवुड इंडस्ट्री में बहुत कम समय में खास मुकाम हासिल करने वाले ऐक्टर ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐक्टर के सुइसाइड की खबर जिसे भी मिली वह सुन्न हो गया। 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगा लिया। मात्र 34 साल में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और छोड़कर ऐक्टिंग की दुनिया की ओर रुख किया। टीवी सीरियल्स-फिल्में कीं और खूब नाम भी कमाया। सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल तक तो लोगों को खूब हंसाया लेकिन बीते 34 घंटों से लोग उनको लेकर काफी रोए हैं।

रविवार, 14 मार्च 2020
– सुबह 6:30 बजे सुशांत हर दिन की तरह जगे।
– सुबह 9:30 बजे सुशांत ने कूक से कहकर अनार का जूस लिया और अपने कमरे में वापस चले गए।
– 10:30 बजे कुक ने सुशांत से यह पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया कि वह लंच में क्या खाएंगे। लेकिन सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
– कुक दोबारा 12:00 बजे के करीब लंच के लिए पूछने गया, लेकिन इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
– घर में मौजूद सुशांत के दोस्‍तों ने दरवाजा पीटा, सुशांत को फोन लगाया। लेकिन जवाब नहीं मिला। सभी लोग घबरा गए और दरवाजा तोड़ने की कोश‍िश हुई। लेकिन दरवाजा नहीं टूटा।
– करीब 12:30 बजे दोस्‍तों ने सुशांत की बहन को फोन किया।
– सुशांत की बहन गोरेगांव में रहती हैं। वह करीब 40 मिनट में बांद्रा पहुंच गईं। इस बीच दरवाजा नहीं टूटने पर नौकर चाबी बनाने वाले को बुलाने गया।
– करीब 1:15 बजे चाबी वाला आया। डुप्‍ल‍िकेट चाबी बनी और दरवाजा खोला गया तो अंदर सुशांत की लाश पंखे से लटकी हुई थी।
– दोपहर 2 बजे के करीब सुशांत के घर माउंट ब्‍लैंक अपार्टमेंट पहुंची।
– दोपहर 3:30 को सुशांत के शव को बीएमसी के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें 4 बजे मृत घोषित किया गया।

सोमवार, 15 जून 2020
– सुबह 9:30 बजे पटना के घर से पिता केके सिंह, चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू और भाभी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। पिता लगभग लड़खड़ाते हुए कदमों के साथ बाहर निकले।
– सुबह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पिता और परिजन पहुंचे।
– सुबह 11:40 बजे पटना से मुंबई के लिए विमान ने उड़ान भरी।

– दोपहर करीब 1 बजे सुशांत के मुंबई स्‍थ‍ित बांद्रा वाले घर 3 सदस्‍यीय फॉरेंस‍िक जांच की टीम पहुंची। करीब एक घंटे तक टीम के सदस्‍यों ने जरूरी सुबूत इक्‍ट्ठा किए। सुशांत के मोबाइल को सबसे जरूरी कड़ी माना जा रहा है। पुलिस मेसेजेज और कॉल लिस्‍ट को जांच का आधार बना रही है।
– करीब 1:30 बजे सुशांत की दोस्‍त रिया चक्रवर्ती कूपर अस्‍पताल पहुंचीं। सुशांत का शव अस्‍पताल में ही था, लिहाजा अंतिम संस्‍कार के लिए शव को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू हुई।
– दोपहर 2 बजे सुशांत के पिता, भाई और भाभी मुंबई पहुंचे। उन्‍हें एयरपोर्ट से सीधे बांद्रा वाले घर पर ले जाया गया।
– दोहपर 2:30 बजे सुशांत के बांद्रा स्‍थि‍त घर पर पिता और परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा। टीवी और‍ फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई दोस्‍त सुशांत के घर पहुंचे।
– करीब 3 बजे सुशांत के पिता और चचेरे भाई कूपर अस्‍पताल में शव लेने के लिए निकले। जबकि इस बीच चार गाड़‍ियों में परिजन और दोस्‍त विले पारले श्‍मशान घाट के लिए निकले। इस बीच तेज बारिश भी शुरू हो गई।
– सवा 3 बजे तक श्‍मशान घाट के बाहर भारी बारिश में बड़ी संख्‍या में फैन्‍स भी पहुंच गए थे। लॉकडाउन में सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्‍ज‍ियां उड़ा रहे लोगों को पुलिस से तितर-बितर करने की पूरी कोश‍िश की।
– करीब 3:20 मिनट पर एंबुलेंस से सुशांत का पार्थ‍िव शरीर लेकर पिता, भाई और रिया चक्रवर्ती श्‍मशान घाट पहुंचे। वहां पहले से श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, विवेक ओबरॉय, मुकेश छाबड़ा और अर्जुन बिजलानी जैसे दोस्‍त मौजूद थे।
– करीब 3:40 बजे श्‍मशान के भीतर अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया से पहले पूजा-पाठ शुरू किया गया। इसी श्‍मशान में राजेश खन्‍ना और श्रीदेवी का भी अंतिम संस्‍कार किया गया था।

सुशांत सिंह राजपूत हम हमारे बीच सिर्फ सुनहरी यादों में हैं। उन्‍होंने जिन फिल्‍मों में भी काम किया है, वो हमेशा हमारा मनोरंजन करते रहेंगे। बिन पूछे नाम और पता, रस्‍मों को रखकर परे। चार कदम बस चार कदम चल दो ना साथ मेरे….

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। उनकी बहन ने 5 दिन पहले फोन पर उनसे बात की थी। उन्होंने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद बहन, बांद्रा के घर आईं और 2 दिन रही भी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours