36 nurses of the hospital became pregnant एक ही साल में एक हॉस्पिटल की 36 नर्स प्रेग्नेंट हो गईं. सोशल मीडिया पर नर्सों की फोटोज भी सामने आई हैं. ये मामला अमेरिका के मिसूरी के कन्सास सिटी का है.
36 nurses of the hospital became pregnant इस हॉस्पिटल का नाम चिल्ड्रेन मर्सी हॉस्पिटल है. प्रेग्नेंट होने वाली सभी नर्सें इंटेसिंव केयर यूनिट में काम करती हैं. 20 बच्चों की डिलिवरी हो भी चुकी हैं. हालंकि ये खबर 2019 की है, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस साल के अंत तक बाकी बची नर्सों की डिलिवरी होने वाली है. अब तक जन्म लेने वाले 20 बच्चों में सिर्फ 2 ही लड़की हुई हैं.
हॉस्पिटल ने सभी 36 नर्सों को एक साथ दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें बच्चों को जन्म दे चुकीं और प्रेग्नेंट महिलाएं शामिल हैं.
हालांकि, हॉस्पिटल ने ये नहीं बताया है कि इन्टेंसिव केयर यूनिट में कुल कितनी नर्स काम करती हैं. हॉस्पिटल में बीमार और प्रीमैच्योर जन्म लेने वाले बच्चों के लिए खास यूनिट बनाई गई है.