37 वर्ष रायगढ़ पुलिस में सेवा देकर रिटायर्ड हुए प्रधान आरक्षक टोपसिंह पटेल, आज पुलिस कार्यालय में सम्मान समारोह
रायगढ़: जिला पुलिस बल रायगढ़ में 37 वर्ष से कार्यरत रहे टोप सिंह पटेल के सेवानिवृत्त होने पर आज विभागीय रिवाज अनुसार पुलिस कार्यालय में सम्मान समारोह रखा गया था। कोरोना को देखते हुये केवल सेवानिवृत्त के दोनों पुत्र, अधिकारीगण एवं आफिस स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम में आर.आई. अमरजीत खुंटे द्वारा टोप सिंह के विभागीय सेवाकाल का संक्षिप्त परिचय उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों दिये। ग्राम झारमुडा तहसील व थाना पुसौर निवासी टोपसिंह पटेल वर्ष 1983 में आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल में भर्ती होने वाले पटेल प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुये। पुलिस विभाग जैसे अनुशासित विभाग में 37 वर्ष सेवा देने वाले श्री टोपसिंह को एक भी निंदा व किसी प्रकार की सजा नहीं मिली है जो उनके कार्य के प्रति लगाव व कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है । पटेल जिला रायगढ़ पुलिस में पदस्थ रहते हुये पूर्व के कई एडिशनल एसपी व डीएसपी के रीडर रहे हैं। वर्तमान में वे पुलिस ऑफिस में डीएसपी बेनेडिक्ट मिंज का रीडर कार्य कर रहे थे। पटेल के पुलिस पेट्रोल पम्प व पुलिस बैंक में कार्य करने के दौरान पेट्रोल पम्प व पुलिस बैंक के लाभांश में वृद्धि हुई जिसके लिये वे अधिकारीगण के प्रिय बने रहे।
सादा जीवन जीने वाले पटेल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि वे अपने दोनों पुत्रों की पढाई पर विशेष ध्यान दिये और उनके दोनों होनहार पुत्र क्रमश: अशोक पटेल और लल्लन पटेल आज अच्छे मुकाम पर हैं ।
टोपसिंह के बड़े पुत्र अशोक पटेल वनमंडलाधिरी (DFO) जिला बीजापुर के पद पर पदस्थ है जिनके पास जिला बस्तर वनमंड का भी प्रभार है । वहीं उनका छोटा पुत्र लल्लन पटेल जिला पुलिस बल कोरबा में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है।
सम्मान कार्यक्रम में एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले टोपसिंह पटेल को शाल श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदाय कर उनकी प्रंशसा कर बोले कि पुलिस विभाग जैसे अनुशासित विभाग में 37 वर्ष बगैर कोई निंदा, सजा नहीं मिलना इनके कार्य के प्रति निष्ठा को दर्शाता है और जिस प्रकार इन्होंने परिवार और अपनी नौकरी के बीच सामंजस्य बनाये रखा और अपने दोनों पुत्रों को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाये जो सभी कर्मचारियों के लिये प्रेरणादेय है । उन्होंने रायगढ़ पुलिस को इतनी लम्बी सेवा के लिये विभाग की ओर से कृतज्ञता जाहिर कर श्री पटेल को शुभकामनाएं दिये।
सेवानिवृत्त सम्मान कार्यक्रम में टोपसिंह द्वारा अपने अधिकारियों एवं साथी स्टाफ के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किये। इस दौरान उपस्थित अभिषेक वर्मा ए.एस.पी. रायगढ़, डीएसपी श्रीमती गरिमा द्विवेदी, डीएसपी बेनेडिक्ट मिंज, आर.आई. अमरजीत खुंटे तथा कार्यालयीन स्टाफ द्वारा टोप सिंह पटेल को फूल माला पहनाकर स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दिये।
37 वर्ष रायगढ़ पुलिस में सेवा देकर रिटायर्ड हुए प्रधान आरक्षक टोपसिंह पटेल, आज पुलिस कार्यालय में सम्मान समारोह
Leave a comment
Leave a comment