मुंबई
(Coronavirus) के मामले 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस भयानक महामारी की वजह से लोग तमाम उपाय कर रहे हैं कि इसकी चपेट में न आएं। हां, इस बीच अगर आपकी कोई गलत रिपोर्ट देकर कह दे कि आप कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं तो उस शख्स के तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ है एअर इंडिया () के पांच पायलटों के साथ। दरअसल, से संक्रमित पाए गए एअर इंडिया के पांच पायलटों की दूसरी जांच में संक्रमण सामने नहीं आया है। एअर इंडिया के सूत्रों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
(Coronavirus) के मामले 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस भयानक महामारी की वजह से लोग तमाम उपाय कर रहे हैं कि इसकी चपेट में न आएं। हां, इस बीच अगर आपकी कोई गलत रिपोर्ट देकर कह दे कि आप कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं तो उस शख्स के तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ है एअर इंडिया () के पांच पायलटों के साथ। दरअसल, से संक्रमित पाए गए एअर इंडिया के पांच पायलटों की दूसरी जांच में संक्रमण सामने नहीं आया है। एअर इंडिया के सूत्रों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। इस रिपोर्ट के साथ ही जांच रिपोर्ट्स को लेकर सवाल खड़े होना लाजमी है। सूत्रों ने कहा, ‘हमारे सभी पायलटों का रविवार को दूसरा परीक्षण किया गया, जिसमें उनमें कोरोना वायरस संक्रमण नजर नहीं आया।’ ये पांचों पायलट बोइंग 787 विमान उड़ाते हैं। एअर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
क्या टेस्टिंग किट्स थीं बेकार?
सूत्र ने कहा, ‘(रविवार को) एअर इंडिया के इन पांचों पायलटों में जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। एक के बाद एक कर उनका परीक्षण किया गया था। हमें संदेह है कि यह के बेकार होने का मामला हो सकता है।’