चेन्नई: 50 IAS Transfer with10 Collector तमिलनाडु के ब्यूरोक्रेसी में फिर बदलाव हुआ है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर दो नए आदेश जारी किए हैं।रानीपेट, नीलगिरी जिला, नागपट्टनम जिला, कन्याकुमारी पेरंबलूर पेरंबलूर और अन्य कई जिलों में नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई। राज्य में एक ही दिन 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Read More: “6 लाख रुपये दे चुका फिर भी…” : लड़की की ब्लैकमेलिंग से परेशान पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी
50 IAS Transfer with10 Collector आईएएस थिरु आशीष कुमार को एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर, तमिलनाडु हाउस, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। थिरु ए. शनमुगा सुंदरम को हैंडलूम के डायरेक्टर पद पर तैनात किया गया है। टीएमटी आर राजलक्ष्मी को मत्स्य और मछुआरा कल्याण के डायरेक्टर पद पर तैनात किया गया है। एसपी कार्तिक को निषेध और उत्पाद शुल्क निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
50 IAS Transfer with10 Collector वहीं, थिरु डी मोहन को नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। थिरु जे. कान्तन को निषेध और उत्पाद शुल्क आयुक्त पद से हटाकर कपड़ा आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है। थिरु ठाकरे शुभम ज्ञानदेवराव को वाणिज्यिक कर संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। टीएमटी मगेश्वरी रविकुमार को निदेशक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा के पद तैनात किया गया है। थिरु अब्राहम को आयुक्त तकनीकी के पद किया गया है।
50 IAS Transfer with10 Collector
50 IAS Transfer with10 Collector शासन ने करीब 10 जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया है। पुडोकोट्टाई जिला के कलेक्टर पर पर टीएमटी एम अरुणा को कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। रानीपेट जिला के नए कलेक्टर के रूप में डॉ जेयू चंद्रकला को नियुक्त किया गया है। टीएमटी लक्ष्मी भव्या को निलगिरी जिले के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, नागपट्टनम जिला के नए कलेक्टर होंगे। थिरु पी आकाश को नागापट्टिनम जिला कलेक्टर पद पर तैनात किया गया है। कुड्डलोर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी तिरु सीबी अधित्या सेंथिल कुमार को दी गई है। आईएएस अधिकारियों के स्थानंतरण की पूरी सूची नीचे दी गई है-
Read More: IED Blast In Bijapur : बीजापुर के जंगल में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद