BIG BREAKING : फूड पॉइजनिंग से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, महिला की मौत, एंबुलेंस नहीं मिली तो पिकअप में भरकर ले गए अस्पताल, 15 भर्ती, 10 सिम्स रेफर

1 min read

बिलासपुरः-बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दशगात्र कार्यक्रम के दौरान 50 से भी अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों को भोजन के बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। इसमें एक महिला की मौत हो गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 15 ग्रामीणों को पिकअप से इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से गंभीर हालत में 10 लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।

ग्रामीणों का मिली जानकारी के अनुसार, कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम आमामुड़ा में रविवार को दशगात्र था। इसमें शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही छतौना, बरगवां, टिकरा, केंदा सहित आसपास के गांव के परिजन व रिश्तेदार बड़ी संख्या में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने दोपहर में भोजन किया। इसके बाद अचानक रात में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर देखते ही देखते ग्रामीणों को उल्टी व दस्त होने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि आमामुड़ा में रहने वाली अमृत बाई पति मंगल भी दशगात्र कार्यक्रम में गई थी। वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके कारण महिला की बरगवां में ही मौत हो गई। शनिवार को स्वजन उसके शव को गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार कर दिया। महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों की ही तबीयत बिगड़ी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर आए लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours