500 T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी पोलार्ड

1 min read

नई दिल्ली
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जब पालेकल में पहला टी20 मैच खेलने उतरे तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। पोलार्ड का यह 500वां टी20 मैच था और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की इस खास उपलब्धि के लिए उनके साथी खिलाड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह था। पोलार्ड को इस मौके पर टीम की ओर से विशेष जर्सी भेंट की गई, जिस पर पोलार्ड का नाम और 500 लिखा था।

टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर पोलार्ड की अलग ही तूती बोलती है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 7000 रन और 250 विकेट हैं। टी20 फॉर्मेट से इस खिलाड़ी का अलग ही नाता है और यही कारण है कि वह अब 17 अलग-अलग टीमों के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं।

पोलार्ड की टी20 में काबिलियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह अब तक टी20 टूर्नमेंट्स के 23 फाइनल ( अलग-अलग लीग और इंटरनैशनल स्तर पर मिलाकर) मैच खेल चुके हैं। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा टी20 फाइनल हैं। अपने 500वें टी20 मैच में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 15 बॉल में शानदार 34 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और तीन चौके भी शामिल थे। हालांकि पोलार्ड को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला।

अगर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात जाए तो इस फेहरिस्त में टॉप तीन खिलाड़ी वेस्ट इंडीज से ही हैं। विंडीज के ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 453 विकेट अपने नाम किए और इसके बाद क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने अब तक कुल 404 टी20 मैच खेले हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours