डिंडोरी,मध्यप्रदेशः- 54 student ill after eating mid day meal सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील की खराब गुणवत्ता एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार को डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल में खराब मिड डे मील खाने से 54 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। उल्टी की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
54 student ill after eating mid day meal इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। मामले पर पूछताछ करने पर खाना बनाने वाली महिला रसोईया चंपा बाई ने दावा किया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिसे खाने से बच्चे बीमार हुए हैं।
मध्य प्रदेश: डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को मिड-डे मील खाने से करीब 54 छात्र बीमार पड़ गए। (29.03) pic.twitter.com/26FtW0GsPh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
Read More : परीक्षा शुरू होने से पहले ही आउट हुआ प्रश्न पेपर, बाजारों में हो रही बिक्री
वहीं जिला अस्पताल के डॉ.विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रों का इलाज चल रहा है। सभी को निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है।