आपके पास भी आया 5G चालू कराने वाला मैसेज तो अलर्ट हो जाइए, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

1 min read

नई दिल्लीः- 5G Internet Activation Fake Message: देश के कई शहरों में 5G इंटरनेट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. जियो और एयरटेल ने कई महानगरों के यूजर्स तक 5G इंटरनेट पहुंचा दिया. इस बीच बहुत सारे लोग कोशिश कर रहे हैं कि उनके फोन में 5जी इंटरनेट चल जाए. कुछ असामाजिक तत्व इसी का फायदा उठा रहे हैं. ये साइबर अपराधी लोगों को इस तरह अपने जाल में फंसा रहे हैं कि देखते ही देखते पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. कई लोग ऐसे गिरोह का शिकार हो रहे हैं. इसलिए ज़रूरी है कि आप ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और सतर्क रहें.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

5G Internet Activation Fake Message: सबसे पहले तो यह जान लें कि अभी तक सिर्फ़ जियो और एयरटेल ने 5जी इंटरनेट सेवाएं चालू की हैं. अगर आप वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहक हैं और कोई आपको मैसेज भेजकर या किसी अन्य तरीके से 5जी देने का वादा करे तो वहीं सतर्क हो जाइए. साइबर अपराधी सबसे ज्यादा निशाना वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को को ही बना रहे हैं. ये अपराधी लोगों को झांसा दे रहे हैं कि उनके मोबाइल में 5जी इंटरनेट चालू करवा देंगे.

बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में यात्री को बुरी तरह पीटा, वायरल हुआ वीडियो

मैसेज में भेज लिंक पर ना करें क्लिक

5G Internet Activation Fake Message: ये साइबर अपराधी वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में लिखा होता है कि 5जी इंटरनेट चलाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करते ही फंस सकते हैं क्योंकि यह एक फिशिंग लिंक होता है. इस मैसेज में लिखा होता है, “Vi 5G नेटवर्क चालू हो चुका है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या अपग्रेड करने के लिए कॉल करें.” सूत्रों के मुताबिक, जो लिंक दिया जा रहा है उस पर क्लिक करते ही पेटीएम अकाउंट खुल जाता है.

5G Internet Activation Fake Message

5G Internet Activation Fake Message: इसी तरह के मैसेज जियो और एयरटेल यूजर्स को भी किए जा रहे हैं. अगर कोई आपको 5जी सिम दिलाने का वादा करे तो सतर्क हो जाइए. दरअसल, इन दोनों ही कंपनियों ने साफ कर दिया है कि 5जी इंटरनेट चलाने के लिए आपको सिम कार्ड बदलने की ज़रूरत नहीं होगी.

5G Subscriptions In MEA To Exceed 250M By 2026 | CIO Africa

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours