6 से 8 महीने तक और आराम करेंगे इरफान खान, इस बीच नहीं करेंगे कोई शूटिंग

1 min read

‘पान सिंह तोमर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘पीकू’ और ‘द लंच बॉक्स’ जैसी अन्य कई फिल्मों में अपने जानदार रोल के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली इन दिनों डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं। इरफान के करीबी बताते हैं कि साल 2017 के जून के महीने में इरफान को पता चला कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है, कई तरह के अलग-अलग टेस्ट के बाद यह बात सामने आई कि उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ है।

सूत्र बताते हैं कि जिस समय इरफान को अपनी बीमारी के बारे में पता चला वह एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन आनन-फानन में वह निर्माता को इन्फॉर्म कर वेब सीरीज से अलग हो गए। लगभग 9 महीने तक इलाज कराने के इरफान ने अपनी इस बीमारी का खुलासा सोशल मीडिया में किया। इरफान ने बताया कि उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ है। यह एक असाधारण बीमारी है, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में अपेक्षाकृत कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना भी ज्यादा होती है।

इरफान न्यू यॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे, पिछले साल वह इलाज की लंबी प्रक्रिया के बाद भारत लौट आए थे और करीना कपूर के साथ फिल्म ” की शूटिंग भी की थी। इस बीच वह डॉक्टर्स की सलाह के साथ अपनी दवाइयां भी ले रहे थे। डॉक्टर्स ने इरफान को पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी थी, इरफान ने खुद स्वस्थ महसूस किया और ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग खत्म की।

‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के बाद इरफान कई और फिल्मों की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन इस बीच उनकी सेहद फिर से बिगड़ी और डॉक्टर्स ने उन्हें काम से दूरी बनाने की कड़ी सलाह दी। डॉक्टर्स की सलाह के बाद इरफान ने तय किया अब वह तब तक किसी भी फिल्म या अन्य कोई काम नहीं करेंगे, जब तक वे पूरी तरह रिकवर नहीं कर लेते।

खबर है कि इरफान पूरे 6-8 महीने के ब्रेक पर रहेंगे। वह अगले 6 महीने तक कोई भी काम नहीं करेंगे। बाद में जैसा डॉक्टर्स कहेंगे, इरफान उनकी सलाह को मानकर काम करेंगे। इरफान इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इरफान के करीबी उम्मीद कर रहे हैं कि वह मार्च में रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन में नजर आ सकते हैं।

‘अंग्रेजी मीडियम’ के प्रमोशन के दौरान भी इरफान बहुत ज्यादा प्रमोशनल एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं लेंगे। डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही वह किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इरफान हाल ही में परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours