Sabse Sasta Recharge: 108 रुपए के रिचार्ज पर ​मिलेगा 60 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल के साथ चलाएं इंटरनेट

1 min read

Sabse Sasta Recharge Plan: लोकसभा चुनाव से पहले रिचार्ज प्लानों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में आपके लिए फोन को रिचार्ज करना महंगा पड़ सकता है। हालांकि, इससे पहले आपके पास सस्ते में रिचार्ज करवाने का मौका है। दरअसल, रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम की दुनिया में एक किफायती रिचार्ज प्लान मौजूद है।

Sabse Sasta Recharge Plan तीन प्रमुख कंपनी को टक्कर देते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान बेहद सस्ता है। सिर्फ 108 रुपये के रिचार्ज में आप 60 दिनों तक इंटरनेट और कॉलिंग समेत SMS का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी टेलीकॉम कंपनी सिर्फ 108 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL द्वारा तीन प्रमुख प्राइवेट कंपनी को टक्कर देने के लिए किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है। BSNL का 108 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेटा बेनिफिट के साथ आता है। अगर आप अपने फोन को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो ये प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

BSNL Rs 108 Plan Benefits
लंबी वैधता वाले सस्ते रिचार्ज प्लान की लिस्ट में बीएसएनएल का 108 रुपये वाला प्लान शामिल है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग का फायदा मिलता है, लेकिन ये सुविधा सिर्फ लोकल कॉल्स के लिए है। आप अपने राज्य में कहीं भी कॉल कर सकते हैं। कॉलिंग के अलावा प्लान के साथ 500 SMS की सुविधा दी जाती है। वहीं, अगर बात करें डेटा बेनिफिट्स की तो प्लान के साथ आपको 1GB डेटा की सुविधा दी जाती है। डेटा खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 25 पैसा के चार्ज के साथ प्रति एमबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio का खास ऑफर, 234 रुपये के रिचार्ज पर 2 महीने का प्लान फ्री!

1 साल की वैधता वाला सस्ता रिचार्ज
अगर आप अपनी सिम को सिर्फ एक्टिव रखने के लिए किफायती रिचार्ज प्लान अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 400 रुपये से कम कीमत का रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं। बीएसएनएल की ओर से 365 दिनों की वैधता यानी 1 साल की वैधता के साथ आने वाला प्लान सिर्फ 321 रुपये में ऑफर किया जाता है। इसमें यूजर्स को 1 साल के कॉलिंग, SMS और डेटा का फायदा मिलता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours