
bus falls into gorge जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह बड़ा हदासा हुआ है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. बस अमृतसर से वैष्णो देवी के लिए यात्रियों को लेकर कटरा जा रही थी. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
bus falls into gorge घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के डीसी ने कहा कि बस के गहरी खाई में गिरने की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर रूस से घायलों को सरकार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 12 अन्य लोगों को स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है.
J-K: 7 killed after Katra-bound bus falls into gorge in Jammu
Read @ANI Story | https://t.co/PPbGJcjNMJ#Jammu #Busaccident #Katra #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xqnUJWSLY0
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2023
bus falls into gorge हादसे के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 75 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कुछ यात्रियों के बस के नीचे भी दबे होने की आशंका है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
bus falls into gorge
bus falls into gorge रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सीआरपीएफ के अधिकारी अशोक चौधरी ने कहा कि शवों को बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकतर यात्री बिहार के रहने वाले थे. हालांकि, हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है.