IND vs WI: धवन, अय्यर और गायकवाड़ समेत टीम इंडिया के 7 सदस्यों को हुआ कोरोना, इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क:- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर व सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों की कोविड जांच की गई थी।  बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम वर्तमान में स्थिति की निगरानी कर रही है।

टीम इंडिया में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।भारत के लिए 19 टेस्ट में 1400 से ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी वनडे 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह अब तक भारत के लिए पांच वनडे खेल चुके हैं।

बता दें कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच गई है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। 

वहीं वनडे मैचों की सीरीज के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को यह घोषणा किया है की सभी मुकाबले में बिना दर्शकों के मौजूदगी में खेले जाएंगे। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण के मामलों के को देखते हुए जीसीए ने यह फैसला किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours