पंडरी से लोधीपारा तक फ्लाईओवर..प्रदेश में बनेगा 7 नए रेलवे ओवरब्रिज, विभागीय मंत्री अरुण साव ने किया बड़ा ऐलान

1 min read

रायपुर: 7 new railway over bridge in CG छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज PWD, PHE,नगरीय प्रशासन और विधि-विधायी विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद पारित किया गया। विभागीय मंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा।

Read More: Groom Run Away with Sali: सात फेरे लेते-लेते दूल्हे को साली से हो गई मोहब्बत, विदाई से दुल्हन को छोड़कर छोटी बहन के साथ हुआ फरार

7 new railway over bridge in CG नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा। सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड का बजट, रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रुपए और 22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा।

Read More: 7th Pay Commission Latest News : जानें कब होगा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान? सामने आई तारीख, एरियर का भी मिलेगा लाभ

इसके अलावा विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा। साथ ही 22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours