इतने प्रतिशत भारतीय युवक-युवती शादी से पहले कर लेते हैं Sex, 30 प्रतिशत महिलाएं मानती हैं गलत है पति को संबंध बनाने के लिए मना करना: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे

1 min read

[lwptoc]

 

नई दिल्ली: sex before marriage नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की लेटेस्ट रिपोर्ट आजकल काफी सुर्खियों में है. इस सर्वे में भारतीयों से शादी, सेक्स और सेक्सुअल पार्टनर से जुड़े कई सवाल पूछे गए. रिपोर्ट में शादी की उम्र और पहली बार सेक्स करने की उम्र पूरी तरह अलग पाई गई. सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि क्या भारतीय शादी से पहले सेक्स नहीं करते हैं? आंकड़ों से पता चलता है कि वो शादी से पहले शारीरिक संबध बनाते हैं लेकिन सभी समुदायों में इसका एक अलग पैटर्न है.

7.4 फीसदी पुरुषों ने शादी से पहले किया सेक्स

sex before marriage शादी से पहले कितने भारतीय करते हैं सेक्स- शादी से पहले सेक्स करने का पुरुषों का अनुपात महिलाओं के विपरीत है, भले ही वो किसी भी समुदाय के हों. सर्वे में औसतन 7.4 फीसदी पुरुषों ने और 1.5 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाए.

12% सिख पुरुषों ने शादी से पहले किया सेक्स

सर्वे में लगभग 12% सिख पुरुषों ने कहा कि उन्होंने शादी से पहले यौन संबंध बनाए. सभी धार्मिक समुदायों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. वहीं, सिख महिलाओं में ये आंकड़ा सिर्फ 0.5% था, जो सबसे कम था. हिंदू पुरुषों में ये आंकड़ा 7.9 फीसदी, मुस्लिम पुरुषों में 5.4 फीसदी, ईसाई पुरुषों में 5.9 फीसदी था. महिलाओं की बात करें तो हिंदुओं में 1.5 फीसदी, मुस्लिमों में 1.4 फीसदी और ईसाइयों में 1.5 फीसदी ने माना कि उन्होंने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाए.

देखा गया आर्थिक स्थिति को जोड़कर

आर्थिक स्थिति को भी इस चीज से जोड़ कर देखा गया. जैसे कि अमीर पुरुषों और गरीब महिलाओं में शादी से पहले सेक्स करने की सबसे अधिक संभावना पाई गई. शादी के बाहर किसी दूसरे शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिला और पुरुष दोनों का एक ही रुख पाया गया. हालांकि, महिलाएं इसे खुले तौर पर बहुत कम स्वीकार करती हैं. अभी महिलाओं के औसतन सेक्सुअल पार्टनर 1.7 फीसदी हैं जबकि पुरुषों के 2.1 हैं. 2006 में हुए NFHS के तीसरे सर्वे की बात करें तो महिलाओं में ये 1.02 और पुरुषों में 1.49 था.

एक और बॉलीवुड एक्टर लेंगे पत्नी से तलाक, आमिर खान के भांजे इमरान होंगे अवंतिका मलिक से अलग

क्या पत्नी को सेक्स से इनकार करने का हक है?

शादीशुदा जिंदगी के अंदर सेक्स पूरी तरह पुरुष प्रधान समाज से जुड़ा हुआ है. सर्वे में 87 फीसदी महिलाओं और 83 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पत्नियों का सेक्स से इनकार करना उचित है. हालांकि, सभी राज्यों के बीच ये प्रतिशत अलग-अलग है. मेघालय अपने मातृसत्तात्मक समाज के लिए प्रसिद्ध है फिर भी यहां केवल 50% पुरुषों ने कहा कि पत्नियां सेक्स से इनकार कर सकती हैं. कई राज्यों में महिलाओं की राय भी यही है. उदाहरण के लिए, अरुणाचल प्रदेश में लगभग 30% महिलाओं ने कहा कि जब पति सेक्स करना चाहे तो महिला का मना करना उचित नहीं है.

60 साल के चचा ने 35 साल की युवती से की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours