पापा का हुआ एक्सीडेंट तो 7 साल का बेटा बना Zomato Delivery Boy, स्कूल के बाद 6-11 चलाता है साइकिल, सेलेब्स ने बढ़ाये मदद के हाथ

1 min read

नई दिल्लीः- 7 Year Old Zomato Delivery Boy Viral Video: ‘जिम्मेदारियों का बोझ इंसान को उम्र से पहले बड़ा बना देता है.’ कुछ इसी तरह जिम्मेदारियों ने एक 7 साल के स्कूली बच्चे को उम्र से पहले बड़ा बना दिया. यह 7 साल का लड़का अपने पिता के एक्सीडेंट के बाद जोमैटो डिलीवरी एजेंट बन गया है. वह रात 11 बजे तक साइकिल से ग्राहकों तक खाना पहुंचाने का काम करता है.

यह बच्चा दिन में स्कूल जाता है और शाम को 6 बजे से रात 11 बजे तक जोमैटो के लिए काम करता है. बच्चे को खेलने-कूदने की उम्र में घर की खर्च का जुगाड़ करना पड़ रहा है. इस नाबालिग बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. लोग यह देखकर भी हैरान हैं कि आखिर बच्चा काम कैसे कर रहा है क्योंकि इसकी उम्र बहुत कम है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी

7 Year Old Zomato Delivery Boy Viral Video: 7 साल के Zomato Delivery Boy का यह वीडियो राहुल मित्तल नाम के यूजर ने अपने टि्वटर अकउंट से शेयर किया है. वीडियो को अब तक दो लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर करीब 4 हजार लाइक्स भी पड़े हैं. वीडियो में राहुल बच्चे से सवाल पूछते हैं. जवाब में बच्चा बताता है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ काम भी करता है. वह साईकिल से घर-घर खाना डिलीवर करता है.

Read More : Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, फिर से रद्द की गई 68 ट्रेन, यहां देखें लिस्ट..

लड़के के जज्बे को यूजर्स ने किया सलाम

बच्चे का डेली रुटीन सुनकर लोग इसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. बिना हिम्मत हारे किस तरह वह हर फ्रंट पर डट कर खड़ा है. कई लोगों ने बच्चे की मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाए. लोगों ने कमेंट कर बच्चे की पर्सनल जानकारी मांगी जिससे वह बच्चे की मदद कर सकें. जोमैटो केयर की तरफ से भी टि्वटर पर बच्चे के पिता की जानकारी मांगी गई है.

Read More : Train Cancelled List : त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज भी कई ट्रेनें रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट की गई, यहां देखें पूरी लिस्ट..

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours