हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया ये निर्देश

1 min read

रायपुरः 7th Pay Commission Employees आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी संगठनों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज सातवां दिन है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के 100 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों के खिलाफ राज्य के लाखों कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।

Read More: सड़क हादसे में पांच की मौत : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, विंध्याचल दर्शन करने जा रहा था परिवार

7th Pay Commission Employees वहीं दूसरी ओर कई संगठन ऐसे हैं जिन्होंने हड़ताल से दूरी बना ली है ऐसे में विभाग को भी यह लग रहा है कि जो संगठन और कर्मचारी हड़ताल में है, वह ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को रोकने की कोशिश करेंगे। ऐसे में विवाद की स्थिति बन सकती है जिसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने रायपुर कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का अनुरोध किया है। साथ ही मुख्य द्वार में आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी कराने के लिए भी निवेदन किया है।

KarmachariUnion Strike

Read More: आपत्तिजनक स्थिति में देखकर प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट, बेटी की लाश दफनाई, आशिक की खेत में फेंक दी

7th Pay Commission Employees बता दें अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर लाखों कर्मचा री और अधिकारी पिछले 7 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत एरियर्स सहित देने और 7वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर आंदोलन पर है। वहीं कर्मचारी नेताओं की शासन द्वारा जल्द बुलाए जाने की अपेक्षा की जा रही हैं।

Read More: SL vs AFG Asia Cup: एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान जीता, श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा

 

Order to Close All Market

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours