सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, फिटमेंट फैक्टर पर आया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ेगी सैलरी!

1 min read

अगर आपके घर में कोई भी या आप खुद केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो गुड न्‍यूज आई है। यह खबर ऐसी सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए है, जो लंबे समय से फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव होते ही सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में बड़ा बदलाव आएगा. जी मीड‍िया को सूत्रों के हवाले से म‍िली खबर के मुताब‍िक स‍ितंबर के अंत में सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचार‍ियों की सैलरी बढ़ सकती है।

7th Pay Commission

लंबे समय से हो रही बदलाव की मांग
इसके अलावा सरकार की तरफ से स‍ितंबर में ही फिटमेंट फैक्टर पर फैसला लि‍या जा सकता है। इसमें बदलाव होते ही कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी. फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होते ही पूरी सैलरी पर इसका असर द‍िखाई देगा। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि फिटमेंट फैक्टर को लेकर स‍ितंबर के अंत तक बैठक हो सकती है। यद‍ि इस बात पर सहमति बनी तो 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर के तहत इजाफा होगा। सरकारी कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

सैलरी में फिटमेंट फैक्टर की अहम भूम‍िका
केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर द‍िया जा रहा है. इसे स‍ितंबर में बढ़ाकर 3.68 गुना क‍िया जा सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर अहम भूम‍िका न‍िभाता है। फ‍िटमेंट फैक्टर में बदलाव का मतलब है इससे आपकी सैलरी पर भी असर पड़ेगा। इसके आधार पर ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाई जाती है.

2017 में बढ़ी थी कर्मचार‍ियों की बेस‍िक सैलरी
फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने पर मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. सरकार की तरफ से इससे पहले 2017 में इंट्री लेवल कर्मचार‍ियों की बेसिक सैलरी बढ़ाकर उन्‍हें खुश क‍िया था. लेक‍िन उसके बाद इसमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को न्‍यूनतम सैलरी के तौर पर 18 हजार रुपये म‍िलते हैं वहीं अधिकतम सैलरी 66,900 रुपये म‍िलती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours