रक्षा बंधन से पहले मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को सौगात, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर लिया बड़ा फैसला

1 min read

नई दिल्ली: Good News for Employees केंद्रीय कर्मचारियों को लंबे वक्त से सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार है। लंबे वक्त से ये कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में अगस्त 2022 में बड़ी खुशखबरी आ सकती है। माना जा रहा है कि सरकार अगले महीने कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।

Good News for Employees DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी संभव

लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 3 के बजाए 4 फीसदी की बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मुताबिक DA की गणना की जाती है। जहां खुदरा महंगा्ई दर 7.01 फीसदी पर पहुंच चुका है तो वहीं इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई में इस बार 3 के बजाए 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है।

38 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

मार्च 2022 में केंद्र सरकार ने महंगाई दर में बढ़ोतरी तक इसे 31 से 34 फीसदी कर दिया था। वहीं अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस साल 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो उनका DA 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी तक पहुंच सकता है। जिसका लाभ देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 35 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी

माना जा रहा है कि नए महंगाई भत्ते का ऐलान अगस्त 2022 में होगा। ऐलान भले ही अगस्त में हो, लेकिन इसे 1 जुलाई 2022 से ही लागू माना जाएगा। अगर सैलरी बढ़ोतरी की बात करें तो 4 फीसदी DA हाइक के बाद आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपकी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 38 फीसदी महंगाई भत्ते के मुताबिक आपकी सैलरी में 6840 रुपए सालाना बढ़ोतरी होगी। अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपए है तो 38 पीसदी DA के साथ आपकी सैलरी में 27312 रुपए सालाना बढ़ोतरी होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours