नई दिल्लीः 7th Pay Commission Latest Update कोल इंडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को आज कोल इंडिया ने खुशखबरी दी है। कोयला मंत्रालय ने कहा है कि उसने कोल इंडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए ट्रेड यूनियनों के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते को मंजूरी दे दी है।
Read More: बंद होगा 500 रुपए का भी नोट? RBI गवर्नर ने कह दी बड़ी बात
7th Pay Commission Latest Update क्या-क्या मिलेगा लाभ?
इस समझौते के तहत 1 जुलाई, 2021 से परिलब्धियों पर न्यूनतम गारंटी बेनिफिट का 19 प्रतिशत मूल, परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वीडीए), विशेष महंगाई भत्ता (एसडीए) और उपस्थिति बोनस के अलावा भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान है। कोल इंडिया को भेजे गए एक संदेश में मंत्रालय ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित NCWA-XI के लिए MoA की पुष्टि की गई है।
किनके बीच हुआ समझौता?
7th Pay Commission Latest Update यह समझौता मई में कोयला उद्योग के लिए संयुक्त द्विपक्षीय समिति (JBCCI)-XI द्वारा किया गया था जिसमें सीआईएल प्रबंधन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल), पांच केंद्रीय ट्रेड यूनियनों – BMS, HMS, AITUC, CITU और इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (INMF) के प्रतिनिधि शामिल थे।
कितने कर्मचारियों को होगा फायदा?
7th Pay Commission Latest Update इस समझौते से CIL और SCCL के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा जो 1 जुलाई, 2021 को कंपनी के रोल पर थे। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने इस आशय के लिए 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2023 तक प्रभावी 21 महीने की अवधि के लिए 9,252.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वेतन के लिए प्रावधान बढ़ने के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटकर 5,528 करोड़ रुपये हो गया।
जानिए कोल इंडिया को
7th Pay Commission Latest Update कोल इंडिया लिमिटेड सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक है। नवंबर 1975 में सरकार ने इसकी स्थापना की थी। आपको बता दें कि वर्तमान में CIL दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। सीआईएल भारत के आठ राज्यों में फैले 84 खनन क्षेत्रों में अपनी सहायक कंपनियों के साथ काम करती है।
BIG BREAKING: BJP सांसद का निधन, अचानक हार्ट में हुआ था दर्द