7th pay commission salary calculator: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान, अक्टूबर महीने से आएगा खाते में

1 min read

पटना: 7th pay commission salary calculator कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है। उनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया गया है। जिसके साथ ही उनके मानदेय बढ़ाकर 22000 रुपए तक हो जाएंगे। राज्य शासन द्वारा कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी है। सरकार के इस फैसले का लाभ हजारों कर्मचारियों को होना है। बिहार के नीतीश सरकार ने विकास मित्र और शिक्षा सेवकों के मानदेय में भारी वृद्धि की घोषणा की थी। जिसके बाद इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। वही प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही जल्द इसके आदेश जारी किए जाएंगे।

Read More: 7 महीने में ये तेज गेंदबाज ने रचाई दूसरी शादी, सामने आईं ये खूबसूरत Photos

7th pay commission salary calculator शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज के मानदेय दोगुना

7th pay commission salary calculator शिक्षा विभाग के अंतर्गत द्वितीय वर्ष 2023-24 में अक्टूबर 2023 से शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक तालिमी मरकज के मानदेय को दोगुना किया गया है। वर्तमान में शिक्षा सेवकों के मानदेय 11000 रुपए प्रति महीने थे। जिन्हें सीधे बढ़कर 22000 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है। अक्टूबर 2023 से उन्हें इसका लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से अनिवार्य कर्मचारी भविष्य निधि खाता के अंशदान की ही समानुपातिक वृद्धि भी की गई है। ऐसे में मानदेय पर 5% वार्षिक अभिवृद्धि जुलाई से लागू करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

Read More: भाजपा कार्यालय को दंडवत प्रणाम कर पूर्व विधायक बोलीं- चलती हूं दुवाओं में याद रखना, चुनाव से पहले बड़ा झटका

7th pay commission salary calculator इसके साथ ही बिहार महादलित विकास मिशन के जरिए सरकार की संचालित योजनाओं में कार्यरत विकास मित्रों के मानदेय 13700 प्रति महीने थे। जिन्हें बढ़कर 25000 कर दिया गया है। सितंबर 2023 से लागू किया गया ।ऐसे में सितंबर के वेतन के साथ ही उन्हें बढ़े हुए मानदेय का भी लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार की ओर से मिलने वाली कर्मचारी भविष्य निधि खाता के अंशदान के समानुपातिक वृद्धि भी की गई है। ऐसे में मानदेय पर 5% वार्षिक अभिवृद्धि हर साल जुलाई से लागू करने की स्वीकृति दी गई है। ऐसे में हर साल 1 जुलाई को इन कर्मचारियों के मानदेय में 5% की वृद्धि देखी जाएगी। विकास मित्रों को सितंबर से जबकि शिक्षा सेवकों को अक्टूबर से बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा।

7th pay commission salary calculator सैप जूनियर कमीशंड ऑफिसर के मानदेय में भी वृद्धि

  • इसके अलावा सैप जूनियर कमीशंड ऑफिसर के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। पहले उन्हें 20700 का लाभ दिया जाता था। अब उनके वेतन बढ़कर 23800 हो गए हैं।
  • सैप जवान के मानदेय में भी वृद्धि की गई है अब उन्हें 19800 का लाभ मिलेगा। इससे पहले सैप जवान के मानदेय 17250 थे।
  • रसोइयों को मानदेय में भी वृद्धि
  • रसोइयों को मानदेय के रूप में 15100 का लाभ मिलेगा। रसोइयों को वर्तमान में 13110 रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • सरकार के इस निर्णय से विकास मित्र और शिक्षा सेवकों के वेतन में बड़ी वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी।
  • इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 25000 से 27000 रुपए तक हो सकते हैं।
  • सितंबर और अक्टूबर महीने से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Read More: कोचिंग स्टूडेंट ने बनाया टीचर का अश्लील वीडियो, फिर इंस्टाग्राम पर किया वायरल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours