81 साल उम्र, अब मिला टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा

1 min read

लंदनइंग्लैंड के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने के 50 साल बाद अंतत: पूर्व बल्लेबाज को बुधवार को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिल गया। जोन्स 1970 में शेष विश्व एकादश के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज के पहले टेस्ट में खेले थे। इन मैचों को शुरुआत में टेस्ट का दर्जा हासिल था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1972 में इनका दर्जा छीन लिया।

जोन्स को शून्य और पांच रन के स्कोर पर माइक प्रॉक्टर ने आउट किया और उन्हें कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। जोन्स ने इस तरह 48 साल तक टेस्ट क्रिकेट का दर्जा छिना रहा।

पढ़ें,

इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब 81 साल के जोन्स को औपचारिक रूप से 696वें नंबर के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल किया है। मौजूदा लॉकडाउन पाबंदियों के कारण जोन्स को कैप सौंपने का कार्यकम वीडियो लिंक के जरिए हुआ।

जोन्स ने अपनी नई कैप हासिल करने के बाद कहा, ‘यह फिट बैठती है। अब मैं हेलमेट का इंतजार कर रहा हूं।’ जोन्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36,049 रन बनाए हैं जो आईसीसी से स्वीकृत टेस्ट में नहीं खेलने वाले किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक प्रथम श्रेणी रन हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours