84 साल का बुजुर्ग रेप आरोपी, होगा DNA टेस्ट

1 min read

धनंजय महापात्र, नई दिल्ली
ने गुरुवार को एक 84 साल के बुजुर्ग और 4 दिन पहले पैदा हुई नवजात का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि बुजुर्ग नवजात का जैविक पिता है या नहीं। 84 साल का यह बुजुर्ग नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोपी है। मामला पश्चिम बंगाल की एक 14 साल की नाबालिग लड़की से जुड़ा हुआ है, जिसने बच्ची को जन्म दिया है।

क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी की 14 साल की लड़की ने 5 जुलाई को एक बच्ची को जन्म दिया था। इस मामले में लड़की के पिता ने 84 साल के बुजुर्ग पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। लड़की के पिता ने सिलिगुड़ी पुलिस में की गई शिकायत में दावा किया है कि उसने अपनी बेटी के कुछ असामान्य व्यवहार को नोटिस किया था और बाद में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। शिकायत में कहा गया है कि बुजुर्ग ने पीड़ित का यौन शोषण किया था, जिस वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई।

11 जुलाई से जेल में बंद है बुजुर्ग
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर 11 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुजुर्ग ने खुद को बेगुनाह बताते हुए ऐडवोकेट अंकुर चावला के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने और नवजात का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की। इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया।

बुजुर्ग के यहां किराये पर रहता है पीड़ित का परिवार
जस्टिस अशोक भूषण, संजय के. कौल और एम. आर. शाह की बेंच के सामने आरोपी बुजुर्ग की तरफ से दलील रखते हुए सीनियर ऐडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच में खामियां हैं।

सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किल और नाबालिग के पिता के बीच किरायेदारी को लेकर विवाद था। नाबालिग का परिवार बुजुर्ग के यहां किराये पर रहता है। लंबे समय से बुजुर्ग उन्हें मकान खाली करने को कह रहा था क्योंकि वे किराया जमा नहीं कर रहे हैं। सिब्बल ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका मुवक्किल बुजुर्ग होने के साथ-साथ डायबिटीज का मरीज है और उसके लिए यौन संबंध बनाना असंभव है।

बुजुर्ग ने ही की थी डीएनए टेस्ट कराने की मांग
बुजुर्ग भारतीय सेना से रिटायर्ड है। डीएनए टेस्ट के लिए उसका सैंपल पहले ही लिया जा चुका है। मामले की अगली सुनवाई 3 हफ्ते बाद होगी और तब डीएनए रिपोर्ट पेश की जाएगी जिससे तय होगा कि नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया है, उसका पिता आरोपी बुजुर्ग है या नहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours