9 Baje 9 Min: आलिया भट्ट ने सुनाया बचपन का किस्‍सा, कहा- अब समझी रोशनी का मतलब

1 min read

रविवार रात 9 बजे, पूरे हिंदुस्‍तान ने अपने घर की छतों और बालकनी में दीया जलाया। कोरोना के ख‍िलाफ आलिया भट्ट भी इस मौके पर देश और देशवासियों के साथ खड़ी नजर आईं। आलिया ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर की है। इसमें वह अपने हाथों में मोमबत्ती वाला दीया थामे हुई है। इसके साथ ही आलिया ने अपने बचपन का एक किस्‍सा शेयर किया है और ‘प्रकाश का अर्थ’ समझने और समझाने की कोश‍िश की है। उनका यह पोस्‍ट वायरल हो रहा है।

आलिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा है, ‘जब मैं छोटी थी, मैं स्कूल के लिए रवाना होने से पहले अपने पिता के माथे को चूमती थी, तब वह कहते थे- आह… रोशनी आ गई। मैं तब शायद पूरी तरह से यह समझ नहीं पाई थी कि इसका क्‍या मतलब क्या था.. लेकिन आज इस प्रतिक्रिया के कारण मैं समझ गई हूं कि प्रकाश हमारे जीवन को रोशन करने के अलावा और भी गहरा महत्‍व रखता है।’

आलिया ने आगे लिखा है, ‘प्रकाश के बहुत से मायने हैं। यह आशा है, सौंदर्य है, शक्ति है… आज यह एकता थी… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां हैं और हम क्या कर रहे हैं, हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए और हमारे भीतर का प्रकाश बनाए रखना चाहिए।’

आलिया भट्ट का यह पोस्‍ट और बचपन के इस किस्‍से ने उनके फैन्‍स को भी बहुत तगड़ी सीख दी है। दिलचस्‍प बात है कि उनके इस पोस्‍ट को 2 घंटे में ही 11 लाख से अध‍िक लाइक्‍स मिल चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours