हम Sunglasses और Goggles दोनों का ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि,इन दोनों के प्रयोग में अंतर है। 

कई लोग इन दोनों के नाम को सुनकर दुविधा में पड़ जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों के प्रयोग व इनके बीच अंतर को समझेंगे 

Sunglasses आमतौर पर हर व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं, जो कि सूरज से निकलने वाली खतरनाक अल्ट्रा वॉयललेट रेज से हमारी आंखों को बचाते हैं 

कुछ सनग्लासेज Polarised और Non-Polarised होते हैं। यानि इनके लेंस से टकराकर सूरज की किरणें रिफ्लेक्ट हो जाती हैं।  

Sunglasses का वजन कम होता है, जबकि Goggles का वजन अधिक होता है 

Sunglasses विशेष रूप से तेज रोशनी और धूप से बचाते हैं, जबकि Goggles पानी, धूल, बर्फ व अन्य चीजों को आंखों में जाने से रोकते हैं 

Sunglasses को आसानी से पहना जा सकता है, जबकि Goggles को एक स्ट्रैप की मदद से पहना जाता है।  

-Sunglasses एक तरह के Casual Wear होते हैं, जबकि Goggles Sports Gear होते हैं।