आचार्य चाणक्य पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपनी जीवन के अनुभवों को चाणक्य नीति में लिखा है 

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र मे कई ऐसी बातें बताई हैं जिनको अपने जीवन में उतारकर कोई भी मनुष्य खुशहाल जिंदगी जी सकता है

समय की कद्र: जिन लोगों को समय की कद्र नहीं होती वह लाइफ में कभी भी सफल नहीं हो सकते 

आचार्य चाणक्य के मुताबिक समझदार इंसान वही है जो समय की कद्र करे.तभी समय आपकी कद्र करेगा. 

बुरी लत: ऐसा शख्स कभी भी समृद्ध नहीं रह पाता है जो शराब, जुआं, सट्टा, चोरी, झूठ जैसी बुरी लत में फंसा हुआ है 

पैसे की कद्र: जो लोग पैसे की कर्द नहीं करते और बिना सोचे समझे कहीं भी उड़ा देते हैं मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है 

इंसान को हमेशा पैसे की कीमत हमेशा समझनी चाहिए. 

लालच: लालची इंसान जीवन में कभी भी सुखी नहीं रह पाता है. उसे जितना मिलता है उतना ही कम लगता है.