भोपालः AAP Will Be game Changer इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में अभी से चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कैम्पेनिंग शुरू कर दी है। वहीं, इस साल आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है। पार्टी ने इस साल होने वाले चुनाव में प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल कराया है कि क्या सच में आम आदमी पार्टी का चुनाव लड़ना कांग्रेस को नुकसान दे सकता है। आइए जानते हैं पोल के नतीजे…
AAP Will Be game Changer
AAP Will Be game Changer एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल ने मुताबिक, 42 प्रतिशत लोगों को लगता है कि आप, कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है। 39 फीसदी लोगों का मानना है कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का नुकसान पहुंचा पाएगी। जबकि 19 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी है।
गौरतलब है कि 15 साल बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के साथ हैं, इसके बावजूद बीजेपी की स्थिति में सुधार नहीं दिख रही है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर-चंबल में बीजेपी की स्थिति मामूली सुधार हो रहा है। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश में 200 से अधिक सीटें जीत रहे हैं।
बच गई मुख्यमंत्री की जान, प्लेन से उतरते ही सीधे अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है अब उनकी हालत