ऑस्ट्रेलियाः- Abdel Ghadia finds 6 cr rupees सोचिए अगर आपको खाली अकाउंट में अचानक से 1 या 1 लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपए आ जाएं तो? ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के खाते में बैंक की एक गलती के चलते 6 करोड़ रुपए आ गए। अचानक खाते में आए पैसे देख शख्स ने उड़ाने शुरू कर दिए। उसे अपने हर ऐश को पूरा किया। हालांकि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट इस साल के अंत में शख्स को इस अपराध के लिए सजा सुनाएगा।
गजब की किस्मत: गलती से खाते में आए 6 करोड़
Abdel Ghadia finds 6 cr rupees ऑस्ट्रेलिया में एक कपल ने नया घर खरीदा था। कपल उस घर की राशि का भुगतान बैंक को करने वाला था। एक पैसे ट्रांसफर करते वक्त गलत जानकारी भरने के कारण पैसे बैंक के पास ना जाकर 24 साल के अब्देल के खाते में चले गए। अचानक अकाउंट में आए इतने पैसे देख अब्देल खुशी के मारे झूम उठा। उसने पैसों के अपनी ऐश पर उड़ाना शुरू कर दिया।
शख्स ने पानी की तरह बहाया पैसा
Abdel Ghadia finds 6 cr rupees पेशे से रैपर अब्देल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहता है। अब्देल ने अकाउंट में आए इन पैसों से गोल्ड, महंगे कपड़े, मेकअप आदि का सामान खरीद डाला। उसने अपने दोस्तों को लग्जरी पार्टियां दी। यहीं नहीं वह शहर की शानदार पार्टियों में शिरकत करने लगा। महंगे बार में जाकर शराब पीता और लाइफ को लग्जरी तरीके से जीता। गिरफ्तार हुए अब्देल ने बताया कि, एक दिन जब मैं सोकर उठा तो देखा कि अकाउंट में करोड़ों रुपये थे।
कर डाली इन चीजों की शॉपिंग
Abdel Ghadia finds 6 cr rupees उसने बताया कि, मैंने बिना देरी किए अलग-अलग जगहों से करीब 5 करोड़ का सोना खरीदा। फिर 90 हजार रुपये की अपने लिए लग्जरी शॉपिंग की। इसके बाद जो रुपये बचे मैंने एटीएम से सारे कैश के तौर पर निकाल लिए। अब्देल ने बताया कि, मुझे डर था कही आए हुए पैसे वापस ना चले जाएं। इसलिए मैंने जितनी जल्दी हो सके, सारे पैसे निकाल लिए।
अब हुआ ये अंजाम
Abdel Ghadia finds 6 cr rupees इस मामले में गिरफ्तार हुए अब्देल ने कोर्ट में अपनी बयानों में पूरी सच्चाई बताई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि एक कपल घर खरीद की अंतिम प्रक्रिया में थे। उन्हें कॉमनवेल्थ बैंक में पैसे ट्रांसफर करने थे, लेकिन गलती से उन्होंने 6 करोड़ 14 लाख रुपये अब्देल घडिया के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। अब कोर्ट अब्देल को दिंसबर में सजा सुनाएगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अब्देल में पैसे ना मिलने की बात कही थी, हालांकि बाद में उसने माना कि पैसे खर्च किए हैं।