मुंबई: Abhishek Ghosalkar Live Murder Video मुंबई के उपनगर दहिसर में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सभासद अभिषेक घोषालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद में अभिषेक पर हमला किया गया। अभिषेक शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के पुत्र थे।
Read More: Indian Desi Sexy Video: हॉट लड़की के किलर लुक ने बनाया दीवाना, सेक्सी वीडियो वायरल
Abhishek Ghosalkar Live Murder Video क्या है पूरा मामला?
Abhishek Ghosalkar Live Murder Video शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सभासद अभिषेक घोषालकर को गुरुवार को मारिस नामक व्यक्ति ने अपने दहिसर स्थित कार्यालय में आयोजित महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में देररात तकरीबन साढ़े आठ बजे मारिस ने अभिषेक के साथ फेसबुक लाइव किया और कहा कि वह अभिषेक के साथ सामाजिक कार्य करना चाहता है।
Read More: Sharwari Gujar Sexy Video: शरवरी गुर्जर के आगे हीरोइनें हुईं फेल, वीडियो ने लगा दी आग
अभिषेक पर दागी गईं गोलियां
Abhishek Ghosalkar Live Murder Video फेसबुक लाइव में अभिषेक कहते नजर आ रहे हैं कि हम दोनों के बीच मतभेद की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब हम लोग मिलकर क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए काम करेंगे। यह कहकर अभिषेक हंसते हुए खड़े होते हैं और तभी मारिस ने अभिषेक पर गोलियां दाग दीं। फेसबुक लाइव के दौरान घटना को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। अभिषेक को गोली मारने के बाद कमरे से बाहर आकर मारिस ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इधर, आनन-फानन अभिषेक को गंभीर हालत में नजदीकी करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
Read More: Esha Gupta Sexy Video: ईशा गुप्ता ने फिर शेयर किया अपना किलर लुक, वीडियो ने लगा दी आग
#WATCH I The moment when Shiv Sena (UBT) leader Abhishek Ghosalkar was shot at by a businessman, Maurice Noronha, in Dahisar. He has been admitted to Karuna Hospital. Developing story. Video sourced by @Brezzy_Drive pic.twitter.com/MqgllVJFBX
— HTMumbai (@HTMumbai) February 8, 2024